UPSEE Answer Key 2019: आंसर KEY आ गई है, यहाँ से ऐसे चेक करें upsee.nic.in

0
323

UPSEE Answer Key 2019: प्रदेश के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट के साथ-साथ और भी तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) की आंसर Key आ गई है। अब इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी परीक्षा के परिणाम यूपीएसईई की आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Advertisement

बता दें कि अभी तक सभी कोर्सों के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती रही हैं लेकिन इस बार से सभी कोर्सों का एक ही पेपर होगा |

इसे भी पढ़े:Bihar D.El.ED Notification 2019: 650 सीटों पर एडमिशन के लिए 23 अप्रैल से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

इस बार एसईई की परीक्षा तीन पालियों में कराई गई थी। इसमें एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर जरनल अवेयरनेस, लेटरेल इंट्री इन इंगलिश, एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर डिप्लोमा होल्डर इन फार्मेसी और डिप्लोमा होल्डर्स लेटरेल इंट्री इन इंगशिल की परीक्षा शामिल है ये परीक्षाएं सुबह 9 से 11 बजे तक कराई गई थी और फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स व बायोलॉजी के फर्स्ट और सेकेण्ड के पेपर की परीक्षा सुबह 11.30 से 2.30 बजे तक आयोजित की गई थी | इसके अलावा पेपर थ्री एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर आर्किटेक्चर एंड डिजाइन, पेपर 6 एमबीए एमसीए कोर्स की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक कराई गई थी |

यहां से डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आंसर के डाउनलोड करे => पेपर 1 (AA) || पेपर 2 (AA)

इसमें बीटेक, एमबीए, बीवॉक, बीआर्क के साथ-साथ अन्य कोर्सों के लिए एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं | इस परीक्षा के लिए 13 शहरों में 134 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।  वहीं प्रवेश परीक्षा में जो अभ्यर्थी 25 प्रतिशत (एससी/एसटी के लिए 20 प्रतिशत) अंक हासिल करेंगे वहीं इस परीक्षा में सफल माने जायेंगे |

इसे भी पढ़े:JEE Main Results 2019: jeemain.nic.in पर आज घोषित होगा जेईई मेन के परिणाम

Advertisement