इस वजह से मार्च में बंद हो सकता आपका मोबाइल वॉलेट खाता

यदि आप पेटीएम या कोई अन्य मोबाइल वॉलेट का उपयोग कर रहे है, तो आपके लिए यह एक महत्वपूर्ण खबर है |  पेमेंट्स इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने मार्च 2019 तक सभी मोबाइल वॉलेट्स के बंद होने की आशंका व्यक्त की है । इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है, कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मोबाइल वॉलेट का संचालन करने वाली कंपनियों को अपने ग्राहकों का वेरिफिकेशन करने के लिए फरवरी 2019 तक का समय दिया है।

Advertisement

इस डेडलाइन तक अधिकांश कंपनियां इस पूरा करने में विफल रहेंगी। ऐसे में इन कंपनियों के अपने वॉलेट बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा। हालांकि, इंडस्ट्री से जुड़े लोग इस मुद्दे पर आरबीआई से बात करने के लिए कह रहे हैं।भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों के अंतर्गत 1 मार्च से आपका मोबाइल वॉलेट खाता बंद हो सकता है |  

आरबीआई के अनुसार, 1 मार्च से यूजर्स बिना केवाईसी के वॉलेट में पैसा नहीं डाल सकेंगे और इसमें पड़ा पैसा भी किसी को नहीं भेज सकेंगे। इसके अतिरिक्त सभी यूजर्स का केवाईसी नॉर्म्स पूरा करने के लिए फरवरी 2018 तक का समय दिया गया था लेकिन, आरबीआई के इस आदेश को अधिकतर कम्पनियां पूरा नहीं कर पाई हैं, इसलिए आरबीआई ने यह सख्त कदम उठाया है |

Advertisement