“युग गरिमा” राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका के तत्वाधान में एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

(बाराबंकी) दिनांक 14 जनवरी 2019 को युग गरिमा राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका के तत्वाधान में एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर विकास खंड पुरेडलई बारिन बाग, जनपद बाराबंकी में आयोजित किया गया । शिविर पुर्णतः सफल रहा जिसमे वहा पर अनेक स्थानीय लोगो ने सहभागिता की और नेत्र विशेषज्ञ द्वारा नेत्र का कैसे ध्यान रखा जाये इस बारे में भी लोगो शिविर में जागरूक किया गया |

Advertisement
“युग गरिमा” द्वारा एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

उक्त नेत्र परीक्षण शिविर में 180 लोगो का विधिवत नेत्र का सम्पूर्ण परीक्षण कर उनकी चिकित्सा सुनिश्चित की गई, तथा 20 लोगो की आंखो का ऑपरेशन किया जाना सुनिश्चित किया गया । ऐसे शिवरों का आयोजन युग गरिमा राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका के तत्वाधान से समय समय पर आयोजित किया जाता है |

Advertisement