13 साल की उम्र में इस लड़के ने शुरू की सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी

0
378

केरल के थिरुविला में जन्म लेने वाले आदित्य ने तो कमाल कर दिया है, क्योंकि इतनी कम उम्र में बहुत कम बच्चे ही कम्पनी के मालिक कहलाते है | भारत के रहने वाले आदित्य दुबई में सॉफ्टवेयर कम्पनी के मालिक बनकर भारत का नाम रौशन कर दिया है। रविवार को मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है, कि जब आदित्यन राजेश सिर्फ 9 साल की उम्र का था, तभी इसने अपना पहला मोबाइल एप्लिकेशन तैयार किया था | अब इस समय आदित्य इतनी ऊंचाई तक पहुंच गया है कि वह लोगों को वेबसाइट डिजाइन कर रहा है |

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, जब आदित्य केवल 5 वर्ष का था तभी से ये कम्प्यूटर का प्रयोग करने लगा था | अपने कदम कामयाबी की ओर बढ़ाते हुए अब दुबई में राजेश ने 13 साल की आयु में ही अपनी कंपनी ‘ट्रिनेट सॉल्यून्स’ की शुरुआत कर दी है| आदित्य ने अपनी इस कम्पनी में अपने ही स्कूल के साथियों को कर्मचारी बना लिया है | आदित्यन ने अपना सपना पूरा करने के लिए इस कम्पनी की शुरुवात की है |

अंग्रेजी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य ने बताया है कि जब मै 5 साल का था तभी मेरा परिवार दुबई में रहने के लिए आ गया था और तभी मेरे पिता ने पहली बार मुझे बीबीसी टाइपिंग बताई थी |

Advertisement