मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में चल रहे कुंभ के दौरान एक कैबिनेट बैठक का आयोजन रखा जिसमें उन्होंने एक अहम फैसला लिया है। योगी ने 600 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस वे बनाने के फैसले पर अपनी मुहर लगाई है। इसके बाद ही आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि यह दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे तैयार किया जाएगा । बता दें कि उस कैबिनेट बैठक में सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी प्रदेश में टैक्स फ्री करने पर भी मुहर लगा दी गई है |
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘ अभी तक कैबिनट की सारी बैठकें लखनऊ के अंतर्गत आयोजित की जाती थी लेकिन, यह यूपी कैबिनेट की पहली बैठक रही जो राजधानी लखनऊ के बाहर आयोजित की गई । उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गंगा पूजा के जरिये ही इसका आयोजन प्रारंभ किया। आज यहाँ दुनिया के 70 देशों की राष्ट्रध्वज लहरा रही है।
आपको बताते चले कि पिछले वर्ष मॉरिशस के पीएम कुम्भ नहाने के लिए आये थे लेकिन, यहाँ पर इतनी गंदगी देखने के बाद उन्होंने पूजा तक नही की और वहां से वापस चले आये वहीँ इस बार पीएम पीके जुगनाथ स्नान करके गए हैं।
इस बैठक में सीएम ने सबसे लंबा एक्सप्रेसवे पर कहा कि कैबिनेट ने वेस्ट यूपी से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस वे बनाने के लिए मंजूरी दे दी है। इस एक्सप्रेस वे को मेरठ से अमरोहा, बदायूं से प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक बनाया जाएगा। इस गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण 36 हजार करोड़ की लागत से होगा | 600 किलोमीर लंबे एक्सप्रेस वे के लिए 6,556 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता पड़ेगी साथ ही यह यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे रहेगा |