जानिये गौतम गंभीर की चुनी हुई भारत की वनडे विश्व कप टीम में कौन-कौन शामिल

इस साल इंग्लैंड में 30 मई से आईसीसी वनडे विश्व कप होने जा रहा हैं | भारत के बेहतरीन खिलाड़ी गौतम गंभीर दो विश्व कप विजेता टीमों के सदस्य रह चुके हैं | अब पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने इस वनडे के लिए अपनी संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है। गौतम गंभीर ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी को टीम इंडिया के विश्व कप अभियान में शामिल किया है | परन्तु वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में शामिल नहीं किया है |

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गंभीर की टीम में जिन खिलाड़ियों के लिए उम्मीद की जा रही थी लगभग वे सभी खिलाड़ी इस टीम के हिस्सा होंगे।

आपको बता दें कि ऋषभ पंत को लेकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली काफी समय से कहते चले आ रहें है कि पन्त को आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में हिस्सा दे दिया जाए लेकिन गौतम ने उन्हें न लेकर शानदार प्रदर्शन देने वाले हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को अपनी संभावित विश्व कप टीम में शामिल कर लिया है |

गौतम गंभीर की चुनी हुई टीम

विराट कोहली,रोहित शर्मा, केएल राहुल, एमएस धौनी, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, इन शानदार प्रदर्शन देने वाले खिलाडियों को गौतम गंभीर ने भारत की वनडे विश्व कप टीम के लिए चुन लिया है |

Advertisement