7.5 लाख आये आवेदन 707 पोस्ट के लिए माली, बनने के लिए MBA,MCA डिग्री धारक भी लाइन में

आज देश में बेरोजगारी की इतनी अधिक मारामारी हो गई है, कि लोग बड़ी-बड़ी डिग्री हासिल करने के बावजूद भी नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहें हैं | दिल्ली पुलिस ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की 707 वेकंसी निकाली थीं, लेकिन बेरोजगारी के कारण यहाँ का नजारा ऐसा है कि बीटेक, एमबीए, एमसीए जैसी प्रफेशनल डिग्री प्राप्त किये हुए भी दिल्ली पुलिस में मोची, माली, धोबी, कुक, नाई, बढ़ई, वॉटर कैरियर, सफाई कर्मचारी से लेकर टेलर तक बनने के लिए लाइन में लगे हुए हैं| यहाँ पर 707 पोस्ट के लिए 7.5 लाख आवेदन आये हैं | इसमें आवेदन करने वाले अधिकतर बड़ी डिग्री हासिल किये हुए हैं| जबकि इन पदों के लिए केवल 10वीं पास योग्यता मांगी गई थी।

Advertisement

इन पदों की परीक्षाएं 17 दिसंबर से जारी हैं और ये परीक्षाएं अभी 9 जनवरी तक अलग-अलग चरणों में जारी रहेंगी| इन पदों की परीक्षा लिखित में कराई जा रही है बाद में इनका फिजिकल टेस्ट भी लिया जाएगा |

इसके बाद इन पदों के लिए ट्रेनिंग दी जायेगी | जिसमें 10वीं से लेकर एमबीए या एमसीए पास युवा शामिल रहेंगे। इन पदों के लिए तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर के सभी जगहों से आवेदन आये हैं |

Advertisement