केंद्रीय बैंक के एक दस्तावेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 20 रुपये का नया नोट तैयार कर लिया है, जिसे बहुत जल्द ही देश में जारी कर दिया जायेगा | आपको मालूम ही होगा कि 10, 50, 100 और 500 रुपये मूल्य के नये नोट आरबीआई ने पहले ही जारी कर चुका है। बाद में 200 और 2,000 रुपये के नोट भी देश में जारी कर दिए गये हैं, और अब आपको 20 का नोट भी इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा |
20 के नोट की पहचान
बीस रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी (नई) सीरीज में रहेगा यह 10, 20, 100 और 500 के नोटों से बिल्कुल ही अलग दिखेगा नोटों का आकार और डिजाइन दोनों ही बदले रहेंगे | बता दें कि 20 की पुरानी नोटों को बंद नहीं किया जाएगा नई नोटों के साथ पुरानी नोटे भी जारी रहेंगे |
केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के अनुसार , 31 मार्च 2016 तक 20 रुपये मूल्य के 4.92 अरब नोट चल रहे थे । मार्च 2018 में नोटों की संख्या बढ़कर लगभग 10 अरब तक पहुँच गयी हैं |