Home National तेलंगाना के एन्टी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने तहसीलदार’ के घर से छापा मारकर...

तेलंगाना के एन्टी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने तहसीलदार’ के घर से छापा मारकर 93.5 लाख नकद, 400 ग्राम सोना किया बरामद

0
504

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक तहसीलदार के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापेमारी की, जिसमें एसीबी को 93.5 लाख रुपये और 400 ग्राम सोने की ज्वैलरी बरामद हुई है। यह कार्रवाई एसीबी ने चार लाख रुपये घूस लेने के मामले पर की। यह मंडल राजस्व अधिकारी (MRO) वी. लावण्या के  घर से बरामद हुआ है| इनका यह घर हैदराबाद के हयातनगर में  स्थित हैं|

इसे भी पढ़े: 24 घंटे पहले लिखित में देना होगा, तभी आ सकेगे मकान मालिक | मॉडल रेंट एक्ट अधिनियम में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में मोदी सरकार

बता दें, कि एक ग्राम राजस्व अधिकारी नें अंतैया को भूमि रिकॉर्ड में सुधार करने की एवज़ में एक किसान से चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था, उसी दौरान इन मामले को भी अंजाम दिया गया था| किसान को कुल आठ लाख रुपये देने देने के लिए कहा गया था , जिनमें से पांच लाख रुपये MRO के थे, और तीन लाख रुपये VRO को देने के लिए कहा गया था|

मीडिया से प्राप्त जानकरी के अनुसार, जैसे ही VRO को रकम मिल गई, उसने MRO को सूचना दी, और उसके बाद ACB अधिकारियों ने पूछताछ कर MRO को हिरासत में ले लिया| तहसीलदार लावण्या ने आरोपों से इंकार किया, जिसके बाद ACB ने उनके घर पर छापा मारा|

इस बीच, सोशल मीडिया पर लावण्या का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक किसान लावण्या में पैरों में गिरकर उसकी गुहार सुन लेने के लिए गिड़गिड़ाता दिखाई दे रहा है| इस वीडियो में दिखाई दे रहे किसान का नाम भास्कर बताया गया है, जिससे VRO ने पासबुक सौंपने की एवज़ में कथित रूप से 30,000 रुपये की रिश्वत लेने का काम किया था,  लेकिन इसके बाद जब भास्कर ने अपने ऑनलाइन रिकॉर्ड में गलतियां देखी और फिर उससे उन गलतियों को सही करने के लिए लाखों रुपये की रिश्वत मांगी गई, तो उसने रिश्वत न देकर सीधे ACB के पास शिकायत दर्ज कर दी|

इसे भी पढ़े: सुसाइड की धमकी देना एक गंभीर मानसिक अत्याचार : Delhi High Court