China Population: 1961 के बाद 60 सालो में पहली बार चीन की आबादी घटी

china population

China Negative Population Growth: कई दशको तक जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) लगने के कारण 1961 के बाद पहली बार चीन की आबादी में गिरावट दर्ज की गयी है | चीन में मरने वालो की संख्या जन्म दर (Rate of Birth) से ज्यादा है, जिससे देश में बुजुर्गो (Senior Citizens) की संख्या बढ़ने का पूरा आसार है | चीन (China) के ही नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 के अंत में देश की जनसंख्या 1.41175 अरब थी जो कि साल 2021 के 1.41260 अरब के मुकाबले कम है। ऐसा माना जा रहा है कि चीन में जनसंख्या नियंत्रण नीति काफी वर्षो तक लागू रहने के कारण देश में ऐसी भयावह परिस्थिति उत्पन्न हुई है |

Advertisement

चीन की सरकार कर रही काफी सारे फेरबदल

देश में युवा आबादी घटने व बुजुर्ग की संख्या बढ़ने से चीन की सरकार पर आर्थिक बोझ (Economic Stress) भी बढ़ने लगा है, जिसके लिए चीनी सरकार अपने नागरिको को जनसंख्या बढ़ाने के लिए कई प्रकार की आर्थिक व सुरक्षा योजनाये मुहैया करा रही है | लेकिन कई प्रयासों के बावजूद भी चीन में जनसंख्या को लेकर स्थिति काबू में नहीं है | बीते वर्ष 2021 में चीन में जन्मदर 7.52 बच्चे प्रति एक हजार लोग थी लेकिन यही 2022 घटकर 6.77 बच्चे प्रति एक हजार हो गई | आंकड़ो के अनुसार चीन में औसतन जन्म दर के आधार 10 लाख बच्चे कम पैदा हुए है |

चीन में बुजुर्गो के कारण बढ़ गया है आर्थिक बोझ

एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में इस समय बुजुर्ग होती जनसंख्या के चलते चीन के सरकारी खजाने पर भी बोझ भी बढ़ चला है | अब चीनी सरकार को बुजुर्गों की देखभाल और पेंशन आदि में पहले से ज्यादा बजट खर्च करना पड़ रहा है, और ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में यह बोझ और बढ़ने वाला है | वर्तमान में चीन में बढ़ी हुई कीमतों के कारण कोई भी दूसरी सन्तान पैदा करने में सहज नहीं है | इससे पहले चीन ने वन चाइल्ड पालिसी (One Child Policy) के माध्यम से अपने यहाँ जनसंख्या पर 1 से ज्यादा बच्चा पैदा करने पर दंडनीय बना दिया था जिसमे सरकारी सहायता व प्रोत्साहन से निष्कासन भी शामिल था |

Advertisement