जब भी हम कोई तस्वीर देखते हैं तो वो तस्वीर कई बातें एक साथ बयां कर देती हैं कहा भी गया है कि “A picture is worth a thousand words”, यही बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर बता रही जिसको कई लोग शेयर कर रहे हैं |
साथ ही बॉलीवुड के एक्टर भी इसको शेयर करने वालो में शामिल है जी हाँ अनुपम खेर (Anupam Kher), बोमन ईरानी (Boman Irani) और टीवी एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) तक सभी लोग इस तस्वीर को शेयर कर रहें हैं | आइये देखते है क्या क्या कह रहे हैं सभी इस तस्वीर के बारे में |
अगर इस तस्वीर की बात करें तो इसमें बच्चे चप्पल के साथ सेल्फी क्लिक करते हुए दिखाई दे रहे हैं | इसमें बच्चे बहुत खुश नज़र आ रहे हैं, उनके चेहरे की खुशी ने बॉलीवुड स्टार्स से लेकर आम लोगों तक सभी को दीवाना बना दिया है | वही अगर हम बात करें सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की तो उन्होंने इस तस्वीर के बारे में लिखा है कि ये फोटो एडिटेड है फोटोशॉप के द्वारा |
बोमन ईरानी ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि “You’re only as happy as you choose to be”. A saying that holds true for one and all!! And I’m sure this selfie deserves more likes than most. लिखते हैं आप केवल उतना ही खुश हैं जितना आप होना चाहते हैं | यह एक कहावत जो सभी के लिए सही है. मैं जानता हूं इस तस्वीर को और भी लाइक्स मिलने चाहिए.