पीएम मोदी के कुंभ दौरे पर विपक्षी पार्टियों ने साधा निशाना, बोले – डुबकी लगाने से पाप नहीं धुलेंगे

होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्ष दल की पार्टियाँ बीजेपी सरकार को अपना निशाना बनाये हुए है बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुंभ दौरे पर विपक्षी पार्टियों ने निशाना साधते अलग – अलग प्रतिक्रियाए देते हुए बोले हैं कि डुबकी लगाने और सफाई कर्मियों के पैर धुलावाने से पाप नहीं धुलेंगे |

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने इस तरह के विचारों को चाल करार दिया और वहीं मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोली कि मोदी का इस तरह से डुबकी लगाने से पाप नहीं धुलेंगे। वहीं, अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के आलावा मीडिया को भी निशाने पर लेते हुए वार किया |

मायावती ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि संगम में शाही स्नान करने या फिर मोदी सरकार की जनता के साथ की गई वादा खिलाफी से पाप नहीं धुल जायेंगे | फिर मायावती ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि , ‘चुनाव होने के समय संगम में शाही स्नान करने से जो मोदी सरकार ने जनता से विश्वासघात किये हैं क्या ये सारे पाप स्नान करने से धुल जायेंगे?

इसके बाद मायावती ने अलग मुद्दों पर प्रधानमन्त्री को घेरते हुए कहा कि, ‘नोटबंदी, जीएसटी, जातिवाद और द्वेष और साम्प्रदायिकता इस तरह विचारों से जनता परेशान हो चुकी हैं अब परेशानी का सामना करती हुई जनता क्या बीजेपी सरकार को इतनी आसानी से माफ कर पायेगी?’ वहीं समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर वार करते हुए बोले कि , ‘इस तरह से डुबकी लगाने या किसी और आयोजन से सफाई तो हो जायेगी लेकिन क्या ऐसा करने से देश साफ हो पायेगा देश तो तभी साफ हो सकता हैं जब लोग संपन्न रहेंगे औरकिसान परेशानी में नहीं रहेंगे |

इसके अलावा यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए बोले कि , मोदी का इस तरह करना सोशल मीडिया पर मजाक बनना शुरू हो चुका है।  इस जगह पर यदि मोदी उन लोगों को अच्छे कपड़े दे देते।’ 

Advertisement