BJP उम्मीदवार गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर बड़ा पलटवार, कहा- अगर ये साबित हुआ तो मैं अपनी उम्मीदवारी तत्काल वापस ले लूंगा

दिल्ली में एक पंफलेट को लेकर हंगामा मच गया | जिसके बाद  इसी  मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस रखी जिसमें पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी  की उम्मीदवार आतिशी मार्लिन  फूट-फूटकर रो पड़ीं| बता दें कि आम आदमी पार्टी ने संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी प्रत्याशी आतिशी  को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया है| इसके लिए पार्टी ने बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर पर आरोप लगाए हैं| जिसका पलटवार करते हुए गौतम गंभीर ने लगातार  तीन ट्वीट किये |  

Advertisement

इसे भी पढ़े: आम आदमी पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार ने गौतम गंभीर के लिए कह दी ये बड़ी बात – जाने यहां से

गौतम गंभीर ने  ट्वीट करते हुए कहा , ‘एक महिला- और वह भी अपनी सहयोगी- के शील के साथ खिलवाड़ के आपके कृत्य से मुझे घृणा होती है केजरीवाल और ये सब बस चुनाव जीतने के लिए? आप गंदगी हैं मुख्यमंत्री जी और ज़रूरी है, कि कोई आपकी ही झाड़ू उठाए और आपके गंदे दिमाग़ को साफ़ करे |

गौतम गंभीर ने दूसरा ट्वीटकरते हुए कहा कि,’अरविंद केजरीवाल और आतिशी के लिए मेरी दूसरी चुनौती. मैं घोषित करता हूं कि अगर ये साबित हुआ कि मैंने ये किया है तो मैं अपनी उम्मीदवारी तत्काल वापस ले लूंगा. अगर नहीं, तो क्या आप राजनीति छोड़ेंगे?

उन्होंने इसी के साथ एक और ट्वीट करते हुए  लिखा, ‘मैं शर्मिंदा हूं कि अरविंद केजरीवाल जैसा शख़्स मेरा मुख्यमंत्री है |

इसे भी पढ़े: कन्हैया कुमार के बाद अब इस प्रत्याशी के प्रचार में सड़कों पर उतरेंगी स्वरा भास्कर

Advertisement