अब नेपाल में भारतीय नहीं कर पाएंगे नौकरी जानिये वजह

नेपाल में कार्यरत भारतीय मजदूरों और कामगारों को लेकर नेपाल सरकार ने नए नियम लागू कर दिए है । अब नेपाल में कार्य करनें वाले लोगो के लिए वर्क परमिट लेना अनिवार्य हो गया है। नेपाल सरकार ने वहां पर उद्योगों, कंपनियों और अन्य संस्थानों में काम करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए वर्क परमिट जरूरी कर दिया है। नेपाल के श्रम और व्यावसायिक सुरक्षा विभाग ने बुधवार को देशभर में अपने दफ्तरों को एक आदेश दिया है।

Advertisement

इस आदेश के अंतर्गत देश के अलग-अलग सेक्टर्स में कार्य करने वाले सभी भारतीय कामगारों की वास्तविक संख्या बताने के लिए कहा गया है। विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है, कि कंपनी में काम कर रहे भारतीय कामगारों की जांच करके अपडेट कर दिया जाएगा।

नेपाल सरकार ने अभी तक ऐसी कोई भी योजना नहीं लागू की थी, कि नेपाल में काम करने के लिए भारतीयों को वर्क परमिट बनवाना पड़े| अनुमान लगाया जा रहा है कि नेपाल सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि भारत-नेपाल के बीच ओपन बॉर्डर को सुरक्षित रखा जा सके | 

अगर आप भी नेपाल में काम करने के लिए जाने का मन बनाये हुए हैं, या फिर आप पहले से ही वहां काम कर रहें है तो आपको भी नेपाल का वर्क परमिट जरुर लेना पड़ेगा, क्योंकि इन नए नियम के अंतर्गत बिना वर्क परमिट के अब आप वहाँ कार्य नहीं कर पाएंगे |

Advertisement