UGC NET 2019 Syllabus: NTA द्वारा बदले गये एग्जाम की पैटर्न की पूरी डिटेल यहाँ देखे

अब अभ्यर्थियों के लिए एक नई बात सामने आई है, कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2019 एग्जाम के पैटर्न में बदलाव कर दिया है। हालांकि, इसमें कुछ ख़ास बदलाव नहीं किया गया है, अभ्यर्थी जून एग्जाम का नया सिलेबस नैशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

Advertisement

यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जिसमें अभ्यर्थियों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा | इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार1 मार्च से आवेदन कर सकेंगे,  यह आवेदन की प्रक्रिया 30 मार्च 2019 तक जारी रहेगी। परीक्षा का आयोजन 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 जून 2019 को कराई जायेगी | इसके बाद  NET Exam 2019 के परिणामों 9 जुलाई 2019 को घोषित किये जायेंगे |

परीक्षा का आयोजन नए सिलेबस के आधार पर किया जायेगा,  इसलिए आवेदकों को यूजीसी की वेबसाइट पर अपने कोर्स से संबंधित नए सिलेबस को देखना आवश्यक है, इसके अतिरिक्त परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया गया है। पहले यूजीसी नेट एग्जाम में पहले पेपर के बाद अभ्यर्थियों को कुछ समय का ब्रेक मिलता था, परन्तु अब यूजीसी नेट एग्जाम 2019 में ऐसा कोई ब्रेक नहीं मिलेगा और परीक्षा 3 घंटे की सिंगल सेशन में ही समाप्त होगी ।

जबकि दिसंबर 2018 में कराए गये नेट एग्जाम में अभ्यर्थियों को पहले पेपर के लिए एक घंटे का समय मिलता था, फिर उन्हें आधे घंटे का ब्रेक दिया जाता था, इसके बाद दूसरे पेपर के लिए 2 घंटे मिलते थे, लेकिन अब एक ही सेशन में दोनो पेपर कंप्यूटर आधारित कराए जायेंगे |  

Advertisement