बीएड की कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आज आएगा

शिक्षक बनने हेतु उत्तर प्रदेश में प्रत्येक वर्ष संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जाता है | वर्ष 2019- 2020 के लिए यह परीक्षा रुहेलखंड विवि के द्वारा आयोजित की जा रही है, आज बीएड की कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट  http://upbed2019.in पर लॉगिन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है|

Advertisement

ये भी पढ़ें: शिक्षकों पदों पर 14 हजार से अधिक निकली बंपर भर्तियां

 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको http://upbed2019.in वेबसाइट पर जाना होगा, इसके लिए रुहेलखंड विवि ने तीन दिन पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था| अभ्यर्थियों को अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड को निर्धारित स्थान पर डालना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा इस प्रकार आप इसे डाउनलोड कर सकते है| आज 12 बजे से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है|

आपको अपना एडमिट कार्ड दो प्रतियों में डाउनलोड करना है| यदि आपके एडमिट कार्ड पर आपकी फोटो और हस्ताक्षर अस्पष्ट हैं, तो आपको उस पर अपनी फोटो लगानी होगी, उसके साथ दो रंगीन फोटोग्राफ लेकर अवश्य जाएं| परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी की फोटोकापी और मूल आईडी लेकर जाना आवश्यक है|

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 1216 केंद्रों पर आयोजित होगी| प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, आजमगढ़ और जौनपुर सहित परीक्षा 15 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा| इस परीक्षा में 6.09 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे|

ये भी पढ़ें: SBI Bank PO Recruitment 2019: स्‍टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती

Advertisement