आईसीजे के फैसले के बाद पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को कॉन्सुलर एक्‍सेस देने पर सहमत

0
327

कुलभूषण जाधव के मामले में अंतरराष्‍ट्रीय कोर्ट के निर्णय के बाद आखिरकार पाकिस्तान  को झुकना पड़ा। बता दें, कि भारत के पक्ष में फैसला सुनाने के लगभग 24 घंटे ही बीते थे, कि गुरुवार देर रात पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कुलभूषण जाधव के मामले में अपना रुख साफ किया।

Advertisement

इसे भी पढ़े: कुलभूषण जाधव मामले में वर्ल्ड कोर्ट के सामने क्‍या रखा भारत और पाकिस्‍तान ने अपना पक्ष

इसमें पाक मंत्रालय ने कहा है कि, वह अपने देश के कानून के अनुसार भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच मुहैया कराएगा और इसके लिए कार्यप्रणाली पर काम हो रहा है। इसी के साथ पाक मंत्रालय की ओर से यह भी बताया गया है कि, जाधव को राजनयिक संबंधों पर वियना संधि के तहत उनके अधिकारों से अवगत करा दिया गया है।”

सबसे पहले पाकिस्‍तान की तरफ से प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान आया, जिसमें उन्‍होंने कहा कि, कानून के हिसाब से कुलभूषण के साथ व्‍यवहार किया जाएगा। वहीं फिर विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘अंतरराष्‍ट्रीय कोर्ट के फैसले के आधार पर कुलभूषण जाधव को राजनयिक संबंधों पर वियना संधि के अनुच्छेद 36 के पैराग्राफ 1(बी) के तहत उनके अधिकारों के बारे में सूचित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े: कुलभूषण जाधव मामले में ICJ के फैसले के बाद पाकिस्तान ने बताई अपनी जीत, तो गिरिराज सिंह ने किया ट्रोल

Advertisement