अजय देवगन की मूवी टोटल धमाल में होंगे हॉलीवुड के भी स्टार

साल 2019 में अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म ‘टोटल धमाल’ जल्द ही दर्शकों के लिए हंसी का धमाल मचाने आ रही हैं। अजय देवगन ही यह फिल्म और भी मजेदार होने की बात सामने आ रही है, क्योंकि टोटल धमाल फिल्म में सेंसेशन के नाम से मशहूर एनिमल ‘एक्ट्रेस’ क्रिस्टल के साथ काम करते दिखने वाले हैं, जिसका हाल ही में फर्स्ट लुक रिलीज भी किया गया है।

Advertisement

टोटल धमालफिल्म का फर्स्ट लुक

फिल्म का फर्स्ट लुक अजय देवगन के ट्विटर से जारी किया गया है जिसमें अजय देवगन चश्‍मा पहने और कार्गो शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं, इसके अलावा गले में रुमाल डाल रखा है। इस फिल्म का सबसे पसंदीदा लुक क्रिस्टल अजय देवगन के कंधे पर बैठी हुई नजर आ रही है, जो दर्शको को बेहद पसंद आ रहा है |

फिल्म के मुख्य किरदार

‘टोटल धमाल’ फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी , संजय मिश्रा, पीतोबाश नजर आएंगे और हॉलीवुड की स्टार एनिमल एक्ट्रेस क्रिस्टल फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगे | यह फिल्म इंद्र कुमार द्वारा डायरेक्ट की जाएगी |

फिल्म होगी रिलीज

डायरेक्टर इंद्र कुमार द्वारा की जा रही अजय देवगन की इस फिल्म को 22 फरवरी 2019 को रिलीज किया जायेगा।

Advertisement