बिलकुल अनुष्का शर्मा की तरह दिखने वाली इस लड़की को देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान

यहाँ आपको एक ऐसी लड़की की फोटो दिखाने जा रहे हैं जो बिलकुल अनुष्का शर्मा की तरह दिखती है जिसे देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान और अगर विराट कोहली देखे तो शायद ना पहचान पायें जानिए कौन है ये लड़की |

Advertisement

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अभी अभी  पाकिस्तान में सलमान खान (Salman Khan) का हमशक्ल की फोटो खूब वायरल हुई और सबको लगा कि ये सलमान खान ही हैं, इसमें सलमान खान जैसी ही कद काठी, उनके जैसा ही हेयरस्टाइल, और अंदाज़ भी सब कुछ सलमान खान जैसा |

अब इसी तरह इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी आ गई है | जी हां, हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर अनुष्का की तरह दिखने वाली हमशक्ल की (Anushka Sharma Look-a-like) जिसकी फोटो बहुत वायरल हो रही हैं. आपको बता दे कि देखने में ऐसा लग रहा है कि अगर विराट कोहली भी देखे तो शायद ना पहचान पायें | अनुष्का जैसी दिखने वाली ये लड़की एक अमेरिकन सिंगर हैं|

View this post on Instagram

Aus makin my hair extra floofy

A post shared by Julia Michaels (@juliamichaels) on

View this post on Instagram

🧠🗣

A post shared by Julia Michaels (@juliamichaels) on

ये लड़की जो कि अमेरिकन सिंगर हैं इसका नाम है जुलिया माइकल (Julia Michaels) है |
जुलिया माइकल राइटर भी है ये लड़की गाने भी लिखती हैं |जुलिया माइकल टनी स्पेयर्स, सेलेना गोमेज़ और ग्वेन स्टेफनी जैसे नामी स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं |

साथ ही ये बताना जरूरी है कि जूलिया को ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर’ और ‘बेस्ट न्यू आर्टिस्ट’ कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards) के लिए नॉमिनेट भी किया गया था |
सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरों को खूब शेयर किया जा रहा है सोशल मीडिया के यूजर इनको अनुष्का शर्मा से कम्पेयर कर रहे और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं |

Advertisement