ट्रेन 18: अपने देश में बनी इस देसी ट्रेन की ये बातें कर देंगी आपको हैरान

0
355

अब भारत में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे| तेजी से चलने वाली इस ट्रेन को वंदे भारत और ट्रेन 18 के नाम जाना जायेगा | यह ट्रेन को नई दिल्ली से वाराणसी तक चलायी जाएगी | इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को कई प्रकार की सुविधा दी  जायेगी | बस उसके लिए यात्रियों को कुछ पैसे अलग से खर्च करने होंगे |

Advertisement

इस ट्रेन में यात्रियों को खाना लेना अनिवार्य रहेगा | अगर वो न भी लेना चाहे इसके बावजूद भी उन्हें खाना लेना पड़ेगा| इस ट्रेन का रूल भी शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस की तरह ही है। इस लिए आप भी जान लीजिये इस देसी ट्रेन की ये बातें जिसे जानकार आप भी हैरान रह जायेंगे | 

देसी ट्रेन की कुछ ख़ास बातें

1.देश में तैयार की गई यह देसी ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी। यह ट्रेन 755 किलोमीटर की यात्रा को 8 घंटे में तय करेगी |

2.अगर इस ट्रेन का निर्माण विदेश में कराया जाता तो इसमें लगभग 170 करोड़ रुपये लागत के रूप खर्च होते, परन्तु इसे मेक इन इंडिया के तहत बनाने में 70 करोड़ रु. की बड़ी बचत हुई है |  

3.आपको इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जिक्युटिव क्लास, दो तरह की बोगियां मिलेंगी । 

4.यात्रियों को नई दिल्ली से वाराणसी के लिए एसी चेयर कार का किराया 1,850 रु. देना पड़ेगा और  एग्जिक्युटिव क्लास के लिए 3,520 रु. जमा करने रहेंगे |

5.आपको इतना किराया देने पर चाय, नाश्ता और भोजन सब फ्री दिया जाएगा |  

6.इसके बाद आपको वाराणसी से नई दिल्ली आने के लिए चेयर कार का टिकट 1,795 रु. और एग्जिक्युटिव क्लास का टिकट 3,470 रु. में मिलेगा |

7.वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच दो स्टेशनों कानपुर और प्रयागराज में रुकेगी ।

8.ट्रेन में मौजूद एग्जिक्युटिव क्लास और चेयर कार दोनों तरह के यात्रियों के लिए के लिए खाने का चार्ज  अलग-अलग देना पड़ेगा |

9.नई दिल्ली से वाराणसी के बीच एग्जिक्युटिव क्लास के यात्रियों को सुबह की चाय, नाश्ते और लंच के लिए 399 रुपये देने पड़ेंगे |  

10.वहीं, चेयर कार में नई दिल्ली से वाराणसी यात्रियों को सुबह की चाय, नाश्ते और लंच के लिए 344 रुपये खर्च करने रहेंगे |

11.इसके अलावा  नई दिल्ली से कानपुर और प्रयागराज तक जाने वाले यात्रियों को एग्जिक्युटिव क्लास में 155 रूपये और चेयरकार में 122 रुपये देने रहेंगे |  

12.वहीं वाराणसी से कानपुर और प्रयागराज तक जाने वाले यात्रियों को एग्जिक्युटिव क्लास में 349 रुपये और चेयर कार में 288 रुपये देने पड़ेंगे | 

13.वाराणसी से दिल्ली तक यात्रियों को शाम में चाय, स्नैक्स और रात का खाना मिलेगा | 

14.इस ट्रेन को चेन्नई की इंटिग्रल कोच फैक्ट्री में 100 करोड़ रु. की रकम खर्च करके तैयार की गई है और इसे बनाने 18 महीने का वक्त लगा |

Advertisement