हंगरी की सरकार ने किया ऐलान : 4 बच्चे वाली महिलाओं को नहीं देना होगा इनकम टैक्स

0
349

वर्तमान समय में यूरोप के कई देश प्रवासी संकट और कम होती जनसंख्या का सामना कर रहें हैं | इस बात की जानकारी हंगरी की सरकार को इंडिपेंडेंट में छपी खबर से मालूम हुई है जिसके मुताबिक , हंगरी की सरकार ने ऐलान किया है कि अब 4 बच्चे वाली महिलाओं को इनकम टैक्स नहीं देना होगा | हंगरी के प्रधानमंत्री ने  देशवासियों से विवाह करने और बच्चे पैदा करने की गुजारिश भी की है। इस समय प्रवासियों की संख्या में बड़ी तदाद में बढ़ोत्तरी हो रही है जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हम बढ़ती हुई जनसंख्या के लिए प्रवासियों को नहीं हंगरीयन बच्चे चाहते है |

Advertisement

बता दें कि वर्तमान समय में हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबन हैं जिन्होंने महिलाओं से बच्चे पैदा करने की गुजारिश करते हुए ऐलान किया है कि जिन महिलाओं के 4 बच्चे होंगे, उन्हें आजीवन इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा और जिनके पास 3 बच्चे होंगे तो उन बच्चों के माता-पिता को लिए हुए कर्जे पर ब्याज नहीं देना पड़ेगा | इसके अलावा जो महिलायें 40 साल से पहले शादी करेंगी तो उन महिलाओं को 1 लाख के लोन में ऋण नहीं चुकाना रहेगा | प्रधानमंत्री ने अपने राष्ट्रीय संबोधन में बताया कि, ‘यूरोप में बच्चों की संख्या और आबादी में काफी बढ़ोत्तरी होती नजर आ रही है। ज्यादातर प्रवासी मुस्लिम मुल्क से हैं ।

इसके बाद ने कहा है कि प्रवासी संकट से बढ़कर इस समय कोई और संकट नहीं है |इसलिए, ‘हम सबको यह समझने की आवश्यकता है और साथ ही यह मानना होगा कि इस समय यूरोप इतिहास के दोराहे पर खड़ा हो चुका है।’ जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक हंगरी में देशवासियों को विवाह और बच्चे पैदा करने की सलाह देने के लिए काफी  कार्यक्रम नियुक्त किये जा चुके हैं। 

Advertisement