अपने अमूल्य वोट की दोहरी जाँच कैसे करें, आपने किसे वोट दिया ये जानने में लगेंगे बस कुछ ही सेकंड

लोकसभा चुनाव 2019 का अंतिम चरण 19 मई को आयोजित किया जायेगा| इसके बाद 23 मई को चुनाव परिणाम चुनाव आयोग के द्वारा जारी किया जायेगा| अपने मतदान केंन्द्र पर वोट देने के लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए| चुनाव आयोग द्वारा आपके घर में मतदान की पर्ची भेजी जाती है, यदि यह पर्ची आप तक किसी कारण से नहीं पहुंच पाती है, तो आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपनी पर्ची निकाल सकते है|

Advertisement

ये भी पढ़ें: वीवीपीएटी (VVPAT) मशीन क्या होती है, VVPAT वीवीपीएटी के बारे में विस्तार से जानकारी

इसके साथ ही आपके पास एक ओरिजिनल आईडी होना अनिवार्य है| इस चुनाव में ईवीएम मशीन के साथ VVPAT मशीन का भी प्रयोग किया जा रहा है| इसकी सहायता से आप अपने मतदान को दोबारा चेक कर सकते है, कि आपने जिस कैंडिडेट को वोट दिए है, वह वोट उसी कैंडिडेट की मिला है अथवा नहीं|

VVPAT मशीन अपने वोट को जांचना

VVPAT मशीन को वोटर वेरीफायएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (Voter Verifiable Paper Audit Trail) कहा जाता है, जब आप मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए जाते है, वहां पर आपको ईवीएम मशीन के साथ में VVPAT मशीन भी मिलेगी| इस मशीन में एक पर्ची जनरेट होती है, जोकि सात सेकेण्ड तक स्क्रीन पर देखी जा सकती है, इसके बाद यह मशीन लाकर में चली जाती है, इसी दौरान आप अपने वोट की जाँच कर सकते है|

आप जिस भी पार्टी को वोट करते है उस पार्टी का चुनाव चिन्ह VVPAT मशीन की स्क्रीन पर दिखाई देगा | इस प्रकार से आप अपने वोट को दोबारा चेक कर सकते है|

ये भी पढ़ें: वोटों की गिनती करने की क्या प्रक्रिया है | मतगणना के नियम क्या हैं – यहाँ जानिए विस्तार से

Advertisement