Home Education Jobs Assam Police Recruitment 2019 Online Apply : यहाँ पर हो रही है...

Assam Police Recruitment 2019 Online Apply : यहाँ पर हो रही है 2000 पदों पर भर्ती, आप भी करें आवेदन

0
390

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम ने असम सरकार के फॉरेनर्स ट्राइब्यूनल्स के लिए मिनिस्ट्रियल स्टाफ के विभिन्न पदों पर 2000 पदों पर भर्ती निकाली है| इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है| नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो चुकी है| आवेदन करनें की अंतिम तिथि 30 जून है|  

बता दें, यह नियुक्तियां दो वर्षों के लिए पूरी तरह संविदा पर होगी, दो वर्ष की अवधि पूरी होनें पर कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू किया जाएगा। इसमें आवेदन करनें वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।

ये भी पढ़े: UP Polytechnic Result 2019: आज आएगा रिजल्ट @jeecup.nic.in ऐसे करें JEECUP परिणाम को चेक  

महत्वपूर्ण तिथियाँ  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होनें की तिथि 15 जून 2019
आवेदन करनें की अंतिम तिथि 30 जून 2019

पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता

डाटा एंट्री ऑपरेटर 12वीं पास
यूडीए-कम: एकाउंटेंट वाणिज्य में स्नातक
स्टेनोग्राफर जीआर   किसी भी विषय में स्नातक
लोअर डिवीजन असिस्टेंट किसी भी विषय में स्नातक
बेंच असिस्टेंट किसी भी विषय में स्नातक
टाइपिस्ट किसी भी विषय में स्नातक
कॉपीस्ट 12वीं पास
चपरासी और चौकीदार 8वीं पास

उम्र सीमा

न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन लिखित, प्रैक्टिकल और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा|

वेतनमान

डाटा एंट्री ऑपरेटर 10, 000 रुपये
यूडीए-कम: एकाउंटेंट 35,000 रुपये
स्टेनोग्राफर जीआर 35,000 रुपये
लोअर डिवीजन असिस्टेंट 30,000 रुपये
बेंच असिस्टेंट 30,000 रुपये
टाइपिस्ट 30,000 रुपये
कॉपीराइटर  9,000 रुपये
ऑफिस चपरासी  9,000 रुपये
चौकीदार  9,000 रुपये

आवेदन प्रक्रिया

1.सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट police.assam.gov.in पर जाएं

2.अब आप “Career and Recruitment” लिंक पर क्लिक करे

3.एक नए पेज पर जाएंगे जहां आपको अपनी उम्र और शैक्षिक योग्यता डालनी होगी जिसके आधार पर आपके लिए उपयुक्त पदों की एक सूची नीचे आ जाएगी

4.फिर आगे बढ़ने के लिए क्लिक करें और सारी डीटेल्स भरे

5.फॉर्म भरने और जमा करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट ले लें

महत्वपूर्ण लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखे
ऑनलाइन आवेदन यहाँ क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ देखे

ये भी पढ़े: DU UG Admissions 2019: अब 22 जून तक करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू