भारत के खिलाफ हारी टीम आस्ट्रेलिया ने किया ये बड़ा बदलाव

0
279

भारत आस्ट्रेलिया के बीच खेले गये मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ हारी टीम आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए कुछ बड़ा बदलाव किया है | ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के मध्य 24 जनवरी से 5 फरवरी के बीच दो टेस्ट मैच खेले जायेंगे, जिसके लिए आस्ट्रेलिया टीम ने पहले से ही तैयारियां कर ली हैं |

Advertisement

आस्ट्रेलिया टीम ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में विल पुकोव्स्की को मैदान में उतारेगी,  वहीं मैच रेनशॉ को भी टीम में शामिल किया है | विक्टोरिया के डोमेस्टिक क्रिकेट में विल पुकोव्स्की ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिया था, जिसे देखकर सिलेक्टर्स प्रभावित होकर पुकोव्स्की को आस्ट्रेलिया टीम में शामिल कर लिया | आस्ट्रेलिया की तरफ से  पुकोव्स्की, बर्न्स और रेनशॉ श्रीलंका के खिलाफ तीन दिवसीय पिंक बॉल वॉर्म मैच में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाएँगे ।

भारत से पहले किसी भी एशियाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीती थी।  अब इस टीम में एरन फिंच, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मिशेल मार्श और शॉन मार्श शामिल नहीं रहेंगे | ऑस्ट्रेलिया द्वारा टीम में यह परिवर्तन इसलिए किया है, क्योंकि उन्हें भारत के खिलाफ पहली बार होम टेस्ट सीरीज में पराजय का सामना करना पड़ा था ।

आस्ट्रेलिया ने इस बार अपनी 13 सदस्यीय टीम में टिम पेन (कप्तान), जोश हेजलवुड, जो बर्न्स, पैट कमिंस, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबुशान, नाथन लायन, विल पुकोव्स्की, मैट रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, पीटर सिडल को श्री लंका के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में शामिल किया है |

Advertisement