‘वायरल हुआ बाबा का ढाबा’ Zomota ने भी अपने प्लेटफार्म पर लिस्ट किया

0
832
credit:twitter.com/youtubewadsofficial

लखनऊ, ऑनलाइन डेस्क | दिल्ली के मालवीय नगर के एक बुजुर्ग कपल का विडियो इन दिनों बड़ा वायरल हो रहा है जिसमे वो रोते हुए अपना दर्द बयाँ कर रहे थे| उन्होंने कहा था कि उनके ढाबा पर कोई खाना खाने नहीं आ रहा है| इसी के बाद से यह विडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो गया कि लोगो तक पहुचने के बाद अब उनके ढाबे पर भीड़ हो गयी|

Advertisement

साथ ही, फ़ूड डिलीवरी कंपनी जोमेंटो ने भी ट्वीट कर ‘बाबा का ढाबा’ अपने प्लेटफार्म पर लिस्ट करने की जानकारी दी, उन्होंने लिखा कि हम ‘बाबा का ढाबा’ की जानकरी उन तक पहुचाने के लिए डिलीवरी स्टार्टअप ने सोशल मीडिया को धन्यवाद भी दिया|

‘बाबा का ढाबा’ के बुजुर्ग कपल के चेहरे पर अब ख़ुशी की चमक है और अब वे अपना ढाबा पूरी मेहनत से चला रहे है| आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने ट्वीट करते हुए बाबा के ढाबे की कुछ फोटोज शेयर की और लिखा ‘बदला हुआ ‘बाबा का ढाबा’ सब दिख रहे बस ‘बाबा’ नहीं दिख रहे!!’

Advertisement