5G के साथ एप्पल ने लांच किए iPhone 12 सीरीज के मॉडल, जानिए क्या है ख़ासियत

0
871

लखनऊ, ऑनलाइन डेस्क| विश्व की सबसे बहुमूल्य कंपनी एप्पल ने 13 अक्टूबर को बाज़ार में अपने नये आईफ़ोन सीरीज के मॉडल लांच किए| एप्पल ने इस बार iPhone 12 के 4 मॉडल लांच किए है जिनमे iPhone 12, iPhone 12 मिनी, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल है| सभी मॉडल  A14 Bionic चिप और 5G मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ लेस है| एप्पल ने अपने सभी मॉडल की कीमत 69,900 से 129,900 के बीच रखी है|

Advertisement

कंपनी का दावा है कि iPhone 12 मिनी दुनिया का सबसे छोटा 5जी मोबाइल फ़ोन है| इसके साथ ही कंपनी ने iPhone 12 सीरीज के सभी मॉडल में OLED डिस्प्ले का ईस्तमाल किया है|  iPhone 12 में MagSafe वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी का ईस्तमाल किया गया है, 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है|

सबसे गज़ब की बात यह है कि अब एप्पल कंपनी किसी भी मॉडल के साथ हेडफोन और चार्जर नहीं देंगी, वो ग्राहक को अलग से खरीदना होगा|

कैमरे की बात करे तो इस बार एप्पल ने डीप फ्यूजन मशीन लर्निंग का ईस्तमाल अपने सभी मॉडल में किया है जिससे पहले की तुलना में काफी बेहतर तस्वीरे खींची जा सकती है|  iPhone 12 Pro में लगे ट्रिपल कैमरा सेटअप में दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर, iPhone 12 Pro मैक्स 65mm फोकल लेंथ का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है| जिससे 2.5x ऑप्ट‍िकल जूम और 5x जूम की सुविधा एप्पल के बड़े मॉडल में उपलब्ध होती है|

Advertisement