Home Breaking News बसंत पंचमी क्यों मनाई जाती है | बसंत पंचमी 2020 बधाई सन्देश

बसंत पंचमी क्यों मनाई जाती है | बसंत पंचमी 2020 बधाई सन्देश

0
1497

बसंत पंचमी हिन्दुओं का महत्वपूर्ण त्यौहार होता है, जो बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया जाता है | इस त्यौहार को प्रमुख रूप से माँ सरस्वती जी के जन्म दिन के रूप मनाया जाता हैं | बसंत पंचमी का यह त्यौहार प्रत्येक वर्ष माघ महीने की पंचमी तिथि को पड़ता हैं, इस दिन सभी लोग माँ सरस्वती जी की पूजा करते हैं | इसके अलावा इस दिन सभी सुहागिन महिलायें माँ सरस्वती जी की पूजा करके और सुहाग लेकर अपनी पति की लम्बी आयु की कामना करती है | इस वर्ष  बसंत पंचमी का यह त्यौहार 29 जनवरी को मनाया जाएगा |

इस तरह के शुभ अवसरों पर सभी लोग अपने रिश्तेदारों और मित्रों को शुभकामनायें पहुँचाने के लिए WhatsApp, Facebook ,Instagram तथा अन्य सोशल साइट की सहायता लेकर अपनी खुशियां एक दूसरे से शेयर करते है | इसलिए आप भी इन SMS को पढ़कर अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को पहुंचा सकते हैं और बसंत पंचमी के त्यौहार की शुभकामनाये दे सकते है |

देवउठनी एकादशी, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और मंत्र

बसंत पंचमी क्यों मनाई जाती है 

हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक़, इस दिन माँ सरस्वती का जन्म हुआ था | जिसके बाद इस दिन को बंसत पंचमी का दिन माना जाने लगा और बसंत पंचमी को माँ सरस्वती के जन्मदिन के रूप में मनाया जाने लगा | इस त्यौहार के दिन अधिकतर लोग पवित्र नदियों में स्नान करने के लिए जाते है और वहां पर पूजा पाठ करते है | इसके अलावा इस दिन बहुत से स्थानों पर बसंत का मेला भी लगता है | माना जाता है कि, बसंत पंचमी के दिन सभी शुभ कार्यों को करना बेहद शुभ माना जाता है जैसे- गृह प्रवेश से लेकर नए कार्यों की शुरुआत करना इस दिन बहुत अधिक शुभ होता है |

बसंत पंचमी बधाई सन्देश

सरसो के पीले-पीले फूल खिले हैं,

 बरसे रंग पीला आसमान से, 

सबके जीवन में महके सुंगध, 

आपको बधाई वसंत पंचमी का त्योहार।.

बसंत पंचमी 2020 कब है | बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजन विधि

साहस शील ह्रदय में भर दे;

जीवन त्याग तपोमर कर दे; 

संयम सत्य स्नेह का वर दे; 

हे वीणा वादिनी, ऐसा आशीर्वाद तू सबके सिर दे!

बसंत पंचमी की बधाई! 

इस वसंत पंचमी मां सरस्वती आपको हर वो विद्या दे जो आपके पास नहीं है, 

जो है उस पर चमक दे जिससे आपकी दुनिया चमक उठे। 

वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं! 

उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली,

पीली, लाल, हरी, नीली और काली, 

आओ मिलकर हम सब वसंत मनाएं, 

द्वार पर अपने रंगीली रंगोली सजाएं।

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार,

 जीवन में खुशी लाएगा अपार,

 सरस्वती विराजे आपके द्वार,

 शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस वसंत पंचमी मां सरस्वती आपको हर वो विद्या दे जो आपके पास नहीं है, 

जो है उस पर चमक दे जिससे आपकी दुनिया चमक उठे।

 वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं!

हलके-हलके से हो बादल,

खुला-खुला सा आकाश, 

मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की,

आओ फैलायें खुशियों का पैगाम। बसंत पंचमी की शुभकामनाएं! 

वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में,

मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,हर वार 

मुबारक हो वसंत पंचमी का त्योहाक वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

बलबुद्धि विद्या देहु मोहि, 

सुनहु सरस्वती मातु।

 राम सागर अधम को, 

आश्रय तू ही देदातु। 

आप सब को वसंत पंचमी की बधाई!

जीवन का यह वसंत,

 खुशियां दें अनंद,

 प्रेम और उत्साह से,

 भर दें जीवन में रंग।

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,

 जीवन में खुशी लाएगा अपार,

 सरस्वती विराजे आपके द्वार,

 शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार,

 बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

लो वसंत फिर आई, फूलों पर रंग लायी, 

बजे जल तरंग मन पर उमंग छायी लो वसंत फिर आई।

जीवन का यह वसंत, 

आप सबको खुशियां दे अनंत, 

प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग। 

वसंत पंचमी की बधाई।

मां दुर्गा के ये मंदिर हैं बेहद खास, पूरे साल रहता है लोगो का सैलाब