ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन में ही काटे 5 करोड़ के चालान

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 1,04,280 केसों का निस्तारण पेटीएम से किया गया |

0
169

कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा ट्रैफिक जुर्माने में 50 प्रतिशत तक का कन्सेशन की घोषणा के 1 दिन बाद ही इसका असर दिखा | भारत की सिलिकॉन वैली से मशहूर बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने 1 ही दिन में बम्पर 5 करोड़ का ट्रैफिक चालान पेनालिटी के रूप में कलेक्ट किया है | बेंगलुरु स्ट्रैपेशल फिक कमिश्नर, डॉ एम ए सलीम के अनुसार रात के करीबन 7:55 बजे तक 5.61 करोड़ रूपये का चालान इकट्टा हो चूका था |

Advertisement

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस का कहां है कि करीबन 1,04,280 कैसो का पेमेंट पेटीएम से किया गया है | जिसमे से 89,699 केस का चालान लोकल ट्रैफिक स्टेशन पर भरा गया है व करीबन 7 हज़ार केस का चालान बेंगलुरु वन सेंटर के माध्यम से जमा किया गया है |

बेंगलुरु ट्रैफिक की ऑफिसियल वेबसाइट, btp.gov.in पब्लिक घोषणा के बाद से ही क्रेश है, जिससे लोग वन टाइम ऑफर के माध्यम से चालान भरना चाहते थे | शहर में अभी भी 500 करोड़ रूपये का चालान बाकी है, जिसमे 11 फ़रवरी तक 250 करोड़ रूपये तक का चालान, इंसेंटिव अवधि समाप्त से पहले भरने की उम्मीद है |

ट्रैफिक चालान जमा करने वाले लोगो ने बताया है कि वेबसाइट ओवरलोड होने की वजह से खुल नहीं नहीं है, यहाँ तक पेमेंट एप्प पेटीएम से भी चालान इनफार्मेशन को सर्च करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोग चालान के लिए इंसेंटिव स्कीम का लाभ नहीं ले पा रहे है | समस्या के निस्तारण के लिए बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लोगो से नजदीकी ट्रैफिक स्टेशन पर अपना चालान भरने की अपील की है |

Advertisement