BJP ने जारी किया राजीव गांधी का सिख दंगों का वीडियो – क्या है इसमें WatchVideo

0
385

लोकसभा चुनाव 2019 के दौर में सभी  पार्टियां  अपनी विपक्षी पार्टी पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं | इसी कड़ी में बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का मुद्दा लेते हुआ कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा हैं  | बता दें की इस समय छठे और सातवें चरण के मतदान के लिए कर रहें हर रैली में पीएम मोदी राजीव गांधी को निशाना बना रहे हैं | वहीं अब बीजेपी ने राजीव गांधी का एक वीडियो भी जारी किया है

Advertisement

इसे भी पढ़े: आम आदमी पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार ने गौतम गंभीर के लिए कह दी ये बड़ी बात – जाने यहां से

भारतीय जनता पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से राजीव गांधी का वह भाषण पोस्ट कर दिया है  जिसमें सिख दंगों के बाद वह कहते दिख रहे हैं की , “जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है.”  इंदिरा गांधी की हत्या के बाद यह दंगा भड़काया गया था इस बात को वह इस वीडियो के माध्यम से जनता को दिखाना चाहते है |  हुए इस दंगे में लगभग 3 हजार सिखों जानें गई थी |

इस वीडियो को जारी करते समय बीजेपी ने लिखा, “1984… भूलना नामुमकिन है | न दिल्ली भूल पाएगी न ही देश| न उस खौफनाक मंजर के जख्म भर पाएंगे न ही वो चीखें कान के पर्दों पर खटखटाना बंद करेंगी. गांधी परिवार के लिए बस एक बड़ा पेड़ गिरा था…जमीन हिली थी| यह वीडियो देखकर आपकी रूह हिल जाएगी…अब आपको फैसला करना है”|

इसे भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2019- PM मोदी की 15 मई को सभा पालीगंज में होगी

Advertisement