Brahmastra First Look आपने देखा क्या – आलिया-रणबीर की ‘ब्रह्मास्त्र’ होगी खास

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फ़िल्म का एक लुक देखने के लिए लोगों को बेसब्री से इन्तजार था जो अब खत्म हो गया है अब लोगों के सामने आने वाली फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का फर्स्ट लुक आ गया हैं | क्या आपने Brahmastra First Look देखा है? अगर नहीं देखा है तो देखिये इसका फर्स्ट लुक |

Advertisement

फिल्म की प्रोड्क्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने इस लुक को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए जानकारी दी है कि फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाते ही अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लोगो के साथ शेयर किया है। इसके बाद आलिया, रणबीर और अयान प्रयागराज में चल रहे कुंभ में शामिल होने के लिए महाशिवरात्रि के दिन गये थे | महाशिवरात्रि का दिन चुनना भी टीम की एक खास वजह है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म में सुपरहीरो की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर का नाम शिवा है। इसलिये फिल्म के फर्स्ट लुक के लिए यह ख़ास दिन चुना गया है| इसके अलावा यह फिल्म सुपर नेचुरल ड्रामे पर आधारित है। इस फ़िल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रणवीर कपूर के साथ अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, साउथ स्टार नागार्जुन और ‘गोल्ड’ स्टार मौनी रॉय भी हैं | 

यह फ़िल्म वर्ष 2019 के दिसम्बर महीने में क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जायेगी जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली बार एक साथ काम करते हुए नजर आयेंगे | इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग बुल्गेरिया में की गई है।

Advertisement