ब्रिटेन में विवादित नियम के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक भारतीय फार्मास्युटिकल एक्सपर्ट महिला ने अपनी जीत कायम की है | इस महिला ने ब्रिटेन में रहने और काम करने के अधिकार से जुड़ी कानूनी लड़ाई को जीत लिया है।
इस हौसले के साथ लड़ने वाली महिला का नाम निशा मोहिते है |इस एक्सपर्ट महिला ने उन सैकड़ों प्रवासियों में अपना नाम दर्ज कर दिया हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के एक विवादित उप नियम के दौरान ब्रिटेन में रहने और काम करने के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। लड़ाई में सफलता प्राप्त करने के बाद निशा ने बताया, कि वह आश्चर्यचकित हैं कि, ब्रिटेन के गृह विभाग को अपनी गलती का एहसास इतने समय बाद हुआ है |
इस भारतीय महिला के ऊपर आयकर मामले को लेकर कारवाई शुरू कर दी गई थी| ब्रिटिश गृह विभाग ने निशा को आयकर मामले में गैर-अपेक्षित आचरण का आरोपी मानते हुए कार्रवाई जारी की थी, परन्तु निशा ने इस आरोप को सही साबित करने के लिए अपनी पूरी मेहनत लगा दी| जिसमें समय रहते वह सफल भी हो गई| इसके बावजूद भी गृह विभाग को यकीन नहीं हुआ और उसने कार्रवाई की प्रक्रिया जारी रखी।
इसके बाद निशा ने इस लड़ाई से लड़ने का फैसला किया, जिसमें निशा को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी| जिसके अंतर्गत उनका धन और समय, दोनों बर्बाद हुआ, इसके अतिरिक्त उन्हें मानसिक कष्ट का सामना भी करना पड़ा और उनके करिअर पर भी काफी प्रभाव पड़ा है, परन्तु उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा और सफलता प्राप्त की |