BSNL के इस प्लान से अब पाइए 3GB से भी ज्यादा डेटा रोजाना

अब BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी है | अभी तक BSNL यूजर्स को 399 के पॅकेज में केवल 1GB डेटा उपलब्ध होता था,  परन्तु अब सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने ग्राहकों के लिए एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान शुरू किया है ।

Advertisement

बड़ी-बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कम्पनियाँ यूजर्स को नये-नये प्लान उपलब्ध कराती है | सरकारी कम्पनी BSNL भी प्राइवेट कम्पनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए 399 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान यूजर्स के लिए लेकर आई है। अब यूजर्स को 399 रुपये के इस रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 3.21GB डेटा उपलब्ध होगा,  यह पैकेज कराने पर यूजर्स को 74 दिन की वैलिडिटी दी जायेगी |

अब BSNL कंपनी ने अपने एडिशनल डेटा ऑफर के तहत 399 के रिचार्ज पर प्रतिदिन यूजर्स को 3.21GB डेटा ऑफर करेगी | यूजर्स को इस धमाकेदार पैकेज में पूरा डेटा 237.54GB प्राप्त होगा | 2G/3G नेटवर्क्स में डेटा का लाभ उठाया जा सकता है | 

399 के पैकेज मिलेंगे ये ऑफर

यूजर्स को 399 के पॅकेज के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है, इसके अतिरिक्त  ग्राहक अपने इस पैकेज से प्रतिदिन 100 SMS भेजने का लाभ उठा सकते हैं | BSNL ने 26 अगस्त 2018 से ही 399 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को यूजर्स को 74 दिन की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध कराया था |

BSNL का दूसरा नया प्लान BSNL ने यूजर्स के लिए 399 पैकेज के साथ-साथ एक और रिचार्ज प्लान शुरू किया है, इसमें यूजर्स को 1,312 रुपये का पैकेज कराने पर 365 दिन की वैलिडिटी प्राप्त होगी और 5GB डेटा भी दिया जाएगा, इस प्लान की वैलिडिटी एक दी गयी है|

Advertisement