पेश किये गये बजट में मध्यम वर्ग के लोगों को बड़े तोहफे मिलने के बाद शेयर बाजार भी चमक उठा है | सरकार ने इस बजट को किसानों और मध्यम वर्ग के लोगों को साधने के लिए पेश किया है | इस बजट के पेश होने से काफी मजदूरों बूढें महिलाओं सभी को इसमें लाभ प्राप्त होगा |
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 82.41 अंक (0.23%) बढ़कर खुला था और जो दोपहर 1 बजे 403.56 अंक (1.11%) चढ़कर 36,660.25 पहुंच गया। इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.20 अंक (0.36%) बढ़ोत्तरी करके 10,851.15 पर खुला था और दोपहर 1 बजे यह 110.30 अंक (1.02%) अधिक बढ़कर 10,941.25 हो गया।
बता दें कि शेयर बाजार में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है | वहीं निफ्टी 50 के 40 शेयर हरे निशान में दिखे | इसके अलावा 10 लाल निशान के साथ गिरावट नजर आ रही थी | इसी तरह सेंसेक्स के 24 शेयर हरे निशान और केवल 6 कंपनियों के शेयर लाल निशान में नजर आये । सरकार ने पेश बजट में 2.5 लाख तक की टैक्स से छूट की सीमा में बढ़ोत्तरी करके 5 लख रुपये कर दिया है | इसके अतिरिक्त फिक्स डिपॉजिट पर 10,000 के ब्याज पर टैक्स से छूट की सीमा में बढ़ोत्तरी करके 40 हजार रूपये कर दिया है।
इसके अलावा वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 40,000 से बढ़ाकर 50,000 तक कर दी जायेगी | बजट में मिले तोहफे से पूरा शेयर बाजार चमक उठा है और इसमें धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी होती ही जा रही है|