Cannes 2019: बॉलिवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फ़िल्म को लेकर काफी बिजी चल रही हैं| कंगना रनौत 72वें कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचीं। वहीं कंगना का फर्स्ट लुक भी लोगों के सामने आ चुका है|
इसे भी पढ़े: मलाइका अरोड़ा ने डाला एक्सरसाइज करने का VIDEO, देख चुके है लगभग 10 लाख लोग
कंगना का यह नया और बेहतरीन लुक लोगों को काफी पसंद आया है और इसके इस लुक अब लोगों के लगातार कमेंट आने शुरू हो गए है| कंगना के लुक पर कुछ फैंन्सो ने कहा, कि किलर लग रही हैं कंगना।
वहीं कुछ ने कहा, कि कंगना बेहद शानदार ऐक्ट्रेस तो हैं ही साथ ही वह इंडियन कल्चर को भी बेहतरीन तरीके से प्रेजेंट करती हैं।
पोस्ट की गई इन फोटोज में आप देख सकते हैं, कि कंगना ने रेड बॉडर वाली गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहने हुए है। इसके साथ मरून के ग्लव्स को मैच किया है। इस ड्रेस में वह बिल्कुल शाही अंदाज में दिखाई दे रही हैं। कंगना की यह ड्रेस इंडियन डिजाइनर फाल्गुनी ऐंड शेन पीकॉक ने डिजाइन की है।
इसे भी पढ़े: कंगना ने घटा डाला 10 ही दिन में 5 किलो वजन – जानिए क्या है ख़ास वजह