कंगना ने घटा डाला 10 ही दिन में 5 किलो वजन – जानिए क्या है ख़ास वजह

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना बेहतरीन एक्टरों में से एक हैं| कंगना रनौत इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपना जादू बिखरने के लिए पूरी तैयारी में हैं। कंगना ने इस खास मौके के लिए ही सिर्फ 10 दिन में अपना 5 किलो वजन घटा लिया है।

Advertisement

इसे भी पढ़े: इस हॉलीवुड एक्टर की पुल से गिरकर हुई मौत, अंतिम समय में लिखी ऐसी बात – यहां जाने

वहीं कंगना रनौत की टीम ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें भी पोस्ट की हैं और साथ में यह जानकारी दी है कि कंगना के फिटनेस ट्रेनर योगेश भटेजा ने यह बात शेयर की है।

कंगना के फिटनेस ट्रेनर योगेश भटेजा ने बताया, कि “कंगना ने वजन घटाने के लिए लो-कार्ब डायट फॉलो किया और दिन में दो बार वर्कआउट किया। भटेजा ने जानकारी देते हुए बताया, ‘कंगना को पंगा के लिए वजन बढ़ाना था इसके लिए वह हाई कार्ब डायट फॉलो कर रही थीं। हाई-कार्ब डायट से लो कैलरी डायट पर आना आसान नहीं है। कंगना 10-11 घंटे की शूटिंग के बाद भी दिन में दो बार वर्कआउट करती थीं। ‘

बता दें, कि कंगना रनौत ने अश्विनी अय्यर की फिल्म ‘पंगा’ में कबड्डी प्लेयर का किरदार निभाने के लिए वजन बढ़ाया था, लेकिन अब कान के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत से 10 दिन में ही 5 किलो वजन कम कर लिया हैं|  

इसे भी पढ़े: Madhuri Dikshit B’day Special : माधुरी दीक्षित का मिडिल क्लास फैमिली से लेकर अब तक का सफ़र – यहां से जाने

Advertisement