गेल ने आते ही रच दिया इतिहास, बना दिया सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड

0
289

‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल अब लगभग 7 महीने बाद इंटरनैशनल क्रिकेट में लौटे हैं और गेल आते ही इतिहास रचते हुए सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड बना दिया है |बता दें कि बारबाडोस में वेस्ट इंडीज की टीम बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच की पहली सीरीज खेली है | इस पूरी सीरीज के अंतर्गत पूरे 5 मैंच खेले जायेंगे |

Advertisement

इस मैच की पहली सीरीज में गेल ने अपना अच्छा प्रदर्शन देते हुए पहला छक्का मारा और इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए। खेले गये इस मैच से पहले गेल और शाहिद अफरीदी 476 छक्कों के साथ अपना पहला स्थान बनाये हुए थे |

internet photo

इस मैच में गेल ने अपना शानदार प्रदर्शन देते हुए क्रिकेट की दौड़ में अफरीदी को भी पीछे छोड़ दिया है। इस मैच में गेल ने अपनी पारी में 83 बॉल में 67 रन अपने नाम किये हैं। इन्होने इस पारी में 5 छक्के जड़े हैं और चौके 2 ही मारे हैं| 

वहीं शाहिद अफरीदी भी पाकिस्तातन के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर माने जाते हैं लेकिन, इस बार गेल ने इन्हें भी पीछे छोड़ दिया | बता दें कि क्रिस गेल ने 103 टेस्ट मैच खेलकर 98 सिक्स, 285वें वनडे में 275+5= 280 छक्के (अभी तक) और 56 टी20 में 103 छक्के मारे हैं। 

internet photo

मिली जानकारी के मुताबिक, गेल ने बारबाडोस में खेले गये वनडे मैच से पहले ही यह भी ऐलान कर दिया है कि  होने वाले वर्ल्ड कप के बाद वह वनडे क्रिकेट से हमेशा के लिए संन्यास ले लेंगे लेकिन, अभी गेल को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में 2 वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है |  

Advertisement