चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के फेसबुक ऐड जोरो शोरों पर शुरू, देखिये कौन पार्टी है सबसे आगे

लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष है | सभी राजनैतिक पार्टियाँ निर्धारित योजना के अनुसार चुनाव प्रचार के माध्यम से मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करनें का पूरा प्रयास कर रहे है | यदि हम सोशल मीडिया में चुनाव प्रचार की बात करे, तो फेसबुक पर राजनीतिक विज्ञापन देने के मामले में भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे है | किसी एक व्यक्ति के बारे में राजनीतिक विज्ञापन की बात करें, तो इस मामले में ओडिशा के नेता नवीन पटनायक सबसे आगे हैं|

Advertisement

फेसबुक ने 7 फरवरी से 2 मार्च, 2019 तक भारत से मिले विज्ञापनों का डेटा एकत्र किया है, इन आकड़ो के आधार पर  फेसबुक पर राजनैतिक विज्ञापन के लिए खर्च करने के मामले में बीजेपी और मोदी समर्थक सबसे आगे हैं| बीजेपी राजनीतिक विज्ञापनों पर कुल खर्च में 50 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी रही। इस खर्च में क्षेत्रीय दल दूसरे स्थान पर हैं, जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल तीसरे स्थान पर हैं। वर्ष 2014 के चुनाव में मोदी सरकार बनने में सोशल मीडिया का अहम योगदान माना जाता है, इसलिए इस बार कांग्रेस सहित अन्य दल भी सोशल मीडिया को लेकर सक्रिय  हुए हैं|

इसे भी पढ़े: BJP का प्रचार अभियान होगा जल्द शुरू, PM मोदी कर सकते हैं 100 से ज्यादा सभाएं

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों ने फरवरी माह में फेसबुक पर 2.37 करोड़ रुपये व्यय किए,  क्षेत्रीय दलों का खर्च 19.8 लाख रुपये और कांग्रेस और उसके सहयोगियों का 10.6 लाख रुपये रहा। क्षेत्रीय दलों में जनता दल, नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, तेलुगु देशम पार्टी, वाईएसआर कांग्रेस और शिव सेना ने बड़ा खर्च किया।  ब्रैंड कंसल्टेंट हरीश बिजूर ने बताया, ‘सोशल मीडिया पर विज्ञापन का यह खर्च केवल एक झलक है। फेसबुक पर विज्ञापन के माध्यम से बीजेपी के आधिकारिक चुनाव प्रचार में पार्टी का पेज ‘भारत के मन की बात’ प्रमुख है। फरवरी माह इस पर में एक करोड़ रुपये से अधिक व्यय किया गया है |

Advertisement