बेंगलुरू में परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल पर सिटी क्राइम ब्रांच का छापा

बेंगलुरु के परप्पाना अग्रहारा केंद्रीय जेल में सिटी क्राइम ब्रांच ने छापामारी की है। जेल की कई सेल से 37 चाकू, खंजर, मारिजुआना, मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। पुलिस ने यह छापेमारी सूत्रों से मिली जानकारी के बाद की। 

Advertisement

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), संदीप पाटिल ने कहा, ‘विभिन्न शिकायतों के आधार पर, हमने आज परप्पना अग्रहारा जेल में छापे मारे और मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चाकू, खंजर, गांजा, धूम्रपान करने का पाइप और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किए। फिलहाल आगे की जांच चल रही है|

परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल कर्नाटक की सबसे बड़ी जेल है, जो 40 एकड़ में फैली हुई है। इसमें 810 बैरकों के साथ 4,000 से अधिक कैदी हैं। इस जेल में पूर्व ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की महासचिव वी के शशिकला भी हैं।

Advertisement