क्या स्विमिंग पूल में नहाने से कोरोना वायरस फैल सकता है?

ऐसे समय में जब बहुत से देश चाहे वो विकसित हो या विकासशील, ये सवाल किसी के मन में जरूर उठा ही होगा| वैसे तो, कोरोना वायरस से जितना दूर रहा जाए और अलग रहकर सोशल डिस्टेंस नियम का पालन किया जाए, तो उतना ही अच्छा है लेकिन सवाल भी उतना ही अच्छा है, तो सवाल का जवाब तो जरूर बनता है|

Advertisement

वैसे तो सभी स्विमिंग पूल में प्रयाप्त मात्रा में क्लोरीन मिलाया जाता है, जिससे किसी भी प्रकार के जीवाणु जो मनुष्य के खतरनाक है, स्वत: ही ख़तम हो जाते है| अगर ऐसा है तो कोरोना वायरस जैसी खतरनाक संक्रमण से भी बचा जा सकता है | स्विमिंग पूल में नहाना तभी सही है जब स्विमिंग पूल के मानक के अनुसार रखा गया हो|

अभी हाल में बीबीसी हिंदी द्वारा दिए गए विडियो में इसका जिक्र किया गया है, जिससे साफ़ पता चलता है कि देश के किसी भी स्विंमिंग पूल में नहाया जा सकता है बशर्ते की क्लोरीन की मात्रा उसमे सही अनुपात में जरूर हो |

Advertisement