Datsun Redigo 2019: डैट्सन इंडिया ने रेडी-गो को नए फीचर्स के साथ 2019 मॉडल के लिए लॉन्च कर दिया है| इस कार को चालक की सुरक्षा को देखते हुए तैयार किया गया है| जिसमें सुरक्षा के लिए कई नए फीचर्स दिए गए हैं| जैसे- ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड वॉर्निंग और ड्राइवर और को-पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर उपलब्ध कराया गया है|
इसे भी पढ़े: Revolt RV 400 : देश की पहले इलेक्ट्रिक बाइक बुक करे मात्र 1000 रूपये में

बता दें, कि अभी कुछ समय पहले ही डैट्सन रेडी-गो को एबीएस और ईबीडी से अपडेट कराया था| कंपनी ने डैट्सन रेडीगो के सभी वेरिएंट्स में ABS दे रखा है, इसके साथ ही कार के टॉप वेरिएंट में ड्राइवर साइड एयरबैग दिया हुआ है| वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि, कंपनी सामान्य रूप से ड्राइवर साइड एयरबैग जल्द उपलब्ध कराएगी, साथ ही कार में सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड वॉर्निंग और रियर पार्किंग सेंसर्स भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं|

चालक को डैट्सन रेडीगो के बेस मॉडल T, T (O) और S में सेंट्रल लॉकिंग के साथ रिमोट लॉक भी उपलब्ध कराया गया है, वहीं चालाक को कार के A वेरिएंट के साथ पावर स्टीयरिंग मिलेगी| कार में कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं हुआ है| इसमें 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 53 bhp पावर और 72 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने का काम करता है|
यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है| इसके अलावा इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो 67 bhp पावर और 91 Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगा| बता दें, कि इस बेहतरीन फीचर्स वाली कार की कीमत मात्र 2.79 लाख रूपये तय की गई है|
इसे भी पढ़े: ये है भारत की पहली फुली इलेक्ट्रिक SUV, एक चार्ज में चलती है 452km