ये है भारत की पहली फुली इलेक्ट्रिक SUV, एक चार्ज में चलती है 452km

भारतीय मार्किट में हुंडई नें पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार कोना लॉन्च कर दी है| इसकी एक्स शोरूम कीमत 25.30 लाख रुपये रखी गई है| हुंडई कोना इलेक्ट्रिक SUV को 4 सिंगल कलर टोन ऑप्शंस फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट, मरीना ब्लू और टाइफून सिल्वर में पेश किया गया है| हुंडई कोना में बेहतर एक्सपीरियंस के लिए तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, इनमें ECO/ECO+, COMFORT & SPORT शामिल हैं।  कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है, इसके साथ ही कंपनी हाई वोल्टेज बैटरी पर 8 साल की 1.6 लाख किमी तक की वारंटी दे रही है|

Advertisement

ये भी पढ़े: ये है देश की टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी के फीचर्स

1. हुंडई कोना की रेंज

एक बार फुल चार्ज करने पर कोना इलेक्ट्रिक 452 किलोमीटर का सफर तय करती है।

2.परफॉर्मेंस

कोना इलेक्ट्रिक में पावर के लिए परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) दिया है, इसका मोटर 136 PS की मैक्सिमम पावर और 40.27 kgm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

3.ट्रांसमिशन

इस एसयूवी में सिंगल स्पीड रिडक्शन गियर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

4.हुंडई कोना में सस्पेंशन

कोना के फ्रंट में McPherson Strut टाइप दिया है। वहीं, इसके रियर में Multi Link सस्पेंशन दिया है।

5.हुंडई कोना में ब्रेकिंग सिस्टम

हुंडई कोना  के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक लगा है।

6.डायमेंशन

कोना  इलेक्ट्रिक  की लंबाई 4180 मिलीमीटर, चौड़ाई 1800 मिलीमीटर, ऊंचाई 1570 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2600 मिलीमीटर है।

7.एक्स-शोरूम कीमत

कंपनी ने इसे 25.30 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है।

8.इंफोटेनमेंट

Kona Electric में रेडियो, यूएसबी और ऑक्स के साथ 17.77 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन ऑडियो डिस्प्ले दिया गया है। इसमें चार्ज मैनेजमेंट, एनर्जी इनफॉर्मेशन, एनर्जी कन्जमशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एंड ब्लूटूथ कंट्रोल्स मिलेगा। यह कार एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो के साथ वॉयस रिक्गनिशन को सपोर्ट करती है।

9.सेफ्टी फीचर्स  

हुंडई  कोना में 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ESC, VSM, गाइडलाइन के साथ रियर कैमरा, टाइम प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल डिस्क ब्रेक्स के साथ वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं।

ये भी पढ़े: अगर MG Hector SUV लेने की सोच रहे है तो जरूर देख ले  

Advertisement