Bigg Boss 12 : Winner : Deepika Kakkar बनी विजेता – पढ़े पूरी बात

आखिरकार वही हुआ जो बिग बॉस के फैन्स चाहते थे | Bigg Boss सीजन 12 की Winner दीपिका कक्कर का नाम घोषित कर दिया गया है | अब विनर को लेकर लोगों के मन में उठनें वाली खलबली समाप्त हो चुकी  है |अभी तक बिग बॉस के दर्शकों को इंताजर था, कि बिग बॉस की ट्राफी का विजेता कौन बनेगा ? सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट के रूप में सम्मिलित होनें वाली दीपिका कक्कर को रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले में विनर घोषित कर दिया गया है |

Advertisement


दीपिका ने सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट के रूप में शो में भाग लिया था और 15 हफ्ते सफलता से व्यतीत करनें के बाद आखिरकार वह शो की विजेता बनीं।  दीपिका कक्कड़, श्रीसंत, रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर और करनवीर बोहरा यह पांच लोग बिग बॉस ग्रैंड फिनाले में कदम रख चुके थे, परन्तु इनमें से केवल दीपिका और श्रीसंत के बीच काफी रोचक टक्कर रही | फिनाले में दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखा गया |

बिग बॉस ने शेष बचे घरवालों को ऑफर देते हुए कहा कि, आप सभी अपने जीत के पैसे लेकर घर जा सकते हैं, परन्तु इसके पश्चात वह वापस बिग बॉस में नहीं आ पाएंगे | दीपक ठाकुर ने रकम लेकर घर जाने का निर्णय लिया था । दीपिका और श्री संत घर के भाई-बहन थे, जिसके कारण दर्शकों को यह मुकाबला बहुत ही पसंद आ रहा था | सलमान खान ने दीपिका और श्रीसंत के बीच काफी सस्पेंस क्रिएट करने के बाद दीपिका को विनर घोषित किया गया |

Advertisement