जानिए किस जॉब का क्रेज बढ़ रहा आजकल – साल में मिलते हैं 50 लाख से भी ज्यादा

0
393

आजकल हर कोई अच्छी जॉब की तलाश में रहता है ताकि उसे काफी अच्छी सैलरी प्राप्त हो सके | अगर आप अच्छी सैलरी चाहते है तो, क्यों न हमें ऐसी जॉब की तलाश कर लेनी चाहिए, जिससे हमारी सैलरी की शुरुवात बड़ी रकम से हो, इसलिए हमें अच्छी जॉब के लिए ऐसे कोर्स करने चाहिए, जिससे हमें लाखों, करोड़ों में सैलरी मिले |

Advertisement

आपको बताना चाहते है कि, कुछ ऐसी ही नौकरियों की लिस्ट कुछ समय पहले जॉब साइट ग्लासडोल ने जारी की है | जिसमें आपको लाखों, करोड़ों की तक सैलरी प्राप्त हो सकती है| आइये जानते है इस नए क्षेत्र के बारे में जानकारी |

डेटा साइंटिस्ट

इस समय कम्पनी में सारा काम डेटा आधारित किया जा रहा है | जिसके लिए डेटा साइंटिस्ट की भारी मात्रा में मांग की हो रही है | ज्यादातर कम्पनियां अपनी कम्पनी को काफी उंचाई तक पहुँचाने के लिए डेटा साइंटिस्ट की मदद लेनी पड़ रही  है |

माइक्रोसॉफ्ट, ईबे, गूगल, अमेजन,फेसबुक और ट्विटर जैसी कम्पनियों को सबसे ज्यादा डेटा स्टोर करने के लिए डेटा साइंटिस्ट की आवश्यकता होती है | सैलरी भी डेटा साइंटिस्ट को बहुत अच्छी मिलती है, सैलरी की बात करें तो डेटा साइंटिस्ट को औसतन 50 लाख रुपया से ज्यादा वेतन सलाना दिया जाता है |

अगर आपको इस क्षेत्र मे करियर की शुरुवात करनी है तो आपको मैथ्स में माहिर होना बेहद जरूरी है, क्योंकि डेटा पर काम करने के लिए मैथ से खेलना होगा ऐसे में आपको मैथ्स का गहरा ज्ञान होना चाहिए है। आपको मैथ्स के साथ-साथ कंप्यूटर साइंस से एसोसिएटेड जो विषय है उनको भी गहराई से समझना होगा, साथ ही साथ आपको बिजनेस की भी गहरी समझ होनी चाहिए क्योंकि उसी के आधार पर आपको डेटा उपलब्ध कराना होता है विभिन्न प्रारूपो में जिससे बिज़नस ग्रोथ हो सके ।  

देश में इस समय इन नौकरियों का क्रेज काफी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है | खासकर डेटा साइंटिस्ट की जॉब की मांग अधिक की जा रही है | कम्पनियों को डेटा एनालिसिस और स्टोर करने के लिए डेटा साइंटिस्ट की जरूरत है |

Advertisement