DU First Cut Off 2019: 28 जून को जारी होगी पहले कट ऑफ लिस्ट

DU First Cut Off 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो गई  है|  वहीं अब डीयू के पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट भी 28 जून को जारी हो जाएगी| इसके अलावा प्रशासन ने डीयू में अभ्यर्थियों के एडमिशन प्रोसेस को आसान बनाने के लिए डीयू एलिजिबिलिटी चेक टूल जारी करने का फैसला कर लिया है| बता दें कि इस टूल के इस्तेमाल से प्रशासन या मालूम कर लेगा कि अभ्यर्थी जिस विषय में दाखिला ले रहा है, उसके लिए वह योग्य है या नहीं|   

Advertisement

इसे भी पढ़े: RRB NTPC Admit Card 2019: खत्म होने वाला है आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी एडमिट कार्ड का इंतजार

अब टूल की प्रक्रिया को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में अलग-अलग कॉलेजों के नोडल अधिकारियों को शामिल करते हुए बैठक रखी गई| इस दौरान एक अधिकारी ने बताया कि, एलिजिबिलिटी टूल के इस्तेमाल से छात्रों की एडमिशन प्रक्रिया को सरल बनाया जा सकेगा, जिससे उन्हें परेशानी नहीं होगी| हालांकि वहीं डीयू प्रशासम का कहना है कि, यह व्यवस्था सुझाव के तौर पर है, क्योंकि इससे एडमिशन प्रक्रिया आसान हो सकती है| कॉलेज एडमिशन प्रक्रिया में इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए बाध्य नहीं होंगे| इस टूल से कॉलेजों को यह जांचने में आसानी होगी कि छात्र जिस कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है| वह उस कोर्स के लिए एलिजिबल है या नहीं|

एडमीशन के लिए बनाये गये नये नियम

1.वेबसाइट के डैशबोर्ड पर सीटों की संख्या दिखाई देगी

2.छात्र सभी बैंक के कर से फीस भुगतान कर सकते हैं

3.एक कट ऑफ में एक बार ही एडमीशन करा सकते हैं

दिल्ली यूनिवर्सिटी बहुत जल्द अलग-अलग कोर्स और कॉलेज के अनुसार कट ऑफ लिस्ट जारी कर देगा कट ऑफ लिस्ट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जारी की जाएगी | 

डीयू कट ऑफ लिस्ट  2019 => यहाँ देखे  

इसे भी पढ़े: Rajasthan University BA Result 2019: आ गया BA पार्ट I और II का रिजल्ट @ result.uniraj.ac.in

Advertisement