राजधानी दिल्ली में उद्योग नगर स्थित एक जूता फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से आग की लपटें को देख कर इस इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों द्वारा पता चला है, कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी विभाग को सुबह 8:22 मिनट परमिली थी, जिसके पश्चात दमकल विभाग की 24 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।
आग पर काबू पाने की कोशिशें दमकल कर्मियों द्वारा लगातार जारी हैं। इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने की कारण फिलहाल अभी तक पता नहीं चल सकी है।
लापरवाही न बरतें, भारत में डेढ़ से 2 महीने आ सकती है कोरोना वायरस की तीसरी लहर