GSSSB Recruitment 2019: 408 पदों के लिए अभी करें अप्लाई

0
383

गुजरात सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (GSSSB) ने सहायक अभियंता, प्रयोगशाला सहायक के साथ ही कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। बोर्ड ने कुल 408 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट gsssb.gujarat.gov.in पर कर सकते है| आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2019 हैं।

Advertisement

ये भी पढ़े: UPTET 2019: उत्तर प्रदेश टीईटी 2019 परीक्षा नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी

रिक्त पदों का विवरण

पद नाम पदों की स०
अडिशनल असिस्टेंट इंजिनियर (इलेक्ट्रिकल) 11
अडिशनल असिस्टेंट इंजिनियर (सिविल)  106
ऐग्रिकल्चर ओवरसियर  3
सीनियर फार्मासिस्ट  20
असिस्टेंट फार्मासिस्ट (आयुर्वेद)  3
लाइब्रेरियन  5
फिजियोथेरेपिस्ट/ ट्यूटर कम फिजियोथेरेपिस्ट  13
लैबरेटरी असिस्टेंट  116
मकैनिक  7
सर्वेयर  25
असिस्टेंट बाइंडर  30
असिस्टेंट मशीन मैन  57
इकनॉमिक इन्वेस्टिगेटर  4
सब ओवरसियर  4
टेक्निकल असिस्टेंट  4

शैक्षिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं,स्नातक,स्नातकोत्तर डिग्री,डिप्लोमा|  

आयु मापदंड

18 से 35 वर्ष

परीक्षा शुल्क 

सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपए तथा एससी / एसटी के लिए निशुल्क

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bstc2019.org पर जाएं

2.इसके बाद दिए गए लिंक GSSSB Recruitment 408 post पर क्लिक कर आवेदन फार्म डाउनलोड करे

3.फार्म भरना शुरू करे तथा हस्ताक्षर ,दस्तावेज और फोटो स्कैन कर अपलोड करे

4.इसके पश्चात परीक्षा शुल्क का भुगतान करे

5.प्रोसेस पूरा होनें पर सबमिट पट क्लिक करे तथा एल प्रिंट अवश्य निकाल ले

GSSSB Recruitment 2019 Notification => यहाँ क्लिक करे

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए => यहां क्लिक करें

ये भी पढ़े: Rajasthan BSTC Counselling Result 2019 : राजस्थान BSTC अलॉटमेंट का रिजल्ट अब इस दिन आएगा

Advertisement