दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर गुरुग्राम, टॉप 10 में सात शहर भारत के

अब भारत में प्रदूषण का ऐसा कहर छाया हुआ है कि दुनिया के सबसे ज़्यादा प्रदूषित टॉप 10 में से सात शहर भारत के हैं और वहीं गुरुग्राम में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है जिससे दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप पर है, और यह खतरनाक  प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है |

Advertisement

हाल ही में एक अध्ययन से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत के राजधानी दिल्ली के 5 क्षेत्रों में प्रदूषण बहुत अधिक फैला हुआ हैं | वहीं दिल्ली से सटा गुरुग्राम दुनिया का सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहर है | ब्लूमबर्ग  के अनुसार, आईक्यूएयर एयरविज़ुअल एंड ग्रीनपीस द्वारा जारी आंकड़ों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में वर्ष 2018 में भी प्रदूषण काफी अधिक था तब भी यह प्रदूषण स्तर के मामले में दुनिया के सभी शहरों से सबसे आगे रहा है |

गुरुग्राम के बाद सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहरों की बात करें तो इसकी सूची में दूसरे स्थान पर गाज़ियाबाद, तीसरे स्थान पर फैसलाबाद (पाकिस्तान), चौथे पर फरीदाबाद, पांचवें पर भिवाड़ी ,छठे स्थान पर नोएडा, वहीं सातवें पर पटना (बिहार), आठवें पर चीन का होटन शहर, नौवें पर लखनऊ (उत्तर प्रदेश) और दशवें स्थान पर पाकिस्तान का लाहौर शामिल है |

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में भारत के 22 शहर ऐसे हैं जो सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहरों के टॉप 30 में शामिल हैं चीन के 5 शहर काफी प्रदूषित शहर हैं वही, पाकिस्तान के दो शहर और 1 बांग्लादेश का शहर प्रदूषित है | सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2018 में चीन ने प्रदूषण स्तर के मामले में काफी सुधार किया है |

Advertisement