इस बार हनुमान जयंती 19 अप्रैल 2019, को शुक्रवार के दिन है | यह दिन बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है। इस दिन को हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है | इस वर्ष हनुमान जयंती पर दो खास ज्योतिष नक्षत्र का संयोग बन रहा है, पहला है चित्रा और दूसरा है गजकेसरी इन दोनों नक्षत्रों के बीच ही केसरी नंदन हनुमान जी का जन्म हुआ था |
हनुमान जी की पूजा करने हेतु पूजन सामग्री
हनुमान जी की पूजा करने के लिए आवश्यक सामग्री इस प्रकार है |
एक चौकी
एक लाल कपड़ा
हनुमान जी की मूर्ति या फोटो
एक कप अक्षत
घी से भरा एक दीया
कुछ ताजे फूल
चंदन या रोली
गंगाजल
कुछ तुलसी की पत्तियां
एक धूप
नैवेद्य (गुड और भुने चने)
शुभ मुहूर्त
शुक्रवार 19 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा अभिजित मुहूर्त में करना लाभकारी होगा। यह मुहूर्त 18 अप्रैल 2019 को शाम 07:26 बजे से 19 अप्रैल को 4 बजकर 41 मिनट तक रहेगा | इस बीच आप अभिजित मुहूर्त में पूजा कर सकते है |
हनुमान जयंती तिथि – शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019
पूर्णिमा तिथि आरंभ – 18 अप्रैल 2019 को शाम 07:26 बजे से
पूर्णिमा तिथि समाप्त – 19 अप्रैल 2019 को शाम 04:41 बजे तक
मंत्र
हनुमान जी की पूजा करते समय इन मन्त्रों का विशेष महत्व है-
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्, सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि, दक्षिणे लक्ष्मणो यस्य वामे च जनकात्मजा
पुरतो मारुतिर्यस्य तं वन्दे रघुनन्दनम्।
पूजन विधि
लाल वस्त्र बिछाकर हनुमान जी की मूर्ति या फोटो को दक्षिण की तरफ मुंह करके स्थापित करें | स्वयं लाल आसान पर लाल वस्त्र पहनकर बैठे | घी का दीपक और चंदन की अगरबत्ती या धूप जलाएं | चमेली तेल में घोलकर नारंगी सिंदूर और चांदी का वर्क चढ़ाएं | इसके बाद लाल फूल से पुष्पांजलि दें | लड्डू या बूंदी के प्रसाद का भोग लगाएं | केले का भोग भी लगा सकते हैं | दीपक से 9 बार घुमाकर आरती करें |
मन्त्र ॐ मंगलमूर्ति हनुमते नमः का जाप करें।
राशि के अनुसार करे पूजन
हनुमान जयंती के अवसर पर अपनी राशि के अनुसार हनुमान जी को भोग लगा कर विशेष आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है _
मेष राशि: बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।
वृष राशि: तुलसी के बीज का भोग लगाएं।
मिथुन राशि: तुलसी दल का भोग लगाएं।
कर्क राशि: हनुमान जी के मंदिर में बाजा लगायें।
सिंह राशि: जलेबी का भोग लगाएं।
कन्या राशि: बाबा की प्रतिमा पर चांदी का वर्क लगाएं।
तुला राशि: मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं।
वृश्चिक राशि: तुलसी दल का भोग लगायें।
धनु राशि: मोतीचूर के लड्डू के साथ तुलसी दल का भोग लगाएं।
मकर राशि: मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं। कुंभ राशि: सिंदूर का लेप लगाना चाहिए।
मीन राशि: लौंग चढ़ायें।