The Accidental Prime Minister मूवीज का ट्रेलर यूट्यूब के पहले पेज से गायब – पढ़े पूरी बात

0
405

The Accidental Prime Minister मूवीज का ट्रेलर को यूट्यूब से हटा देने पर अनुपम खेर ने नाराजगी जाहिर की है, उनके फैन भी इसको लेकर नाराज है, अनुपम खेर की अपकमिंग मूवी विवादों से घिर गई है| पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर संजय बारू की किताब पर आधारित इस फिल्म में अनुपम खेर अभिनेता हैं |

Advertisement

अभी हाल में जारी ट्रेलर को सर्च करने पर अब वो यूट्यूब पर पहले 10 रिजल्ट में नहीं शो हो रहा जबकि पहले 1st नंबर पर ट्रेंड कर रहा था, जबकि कही कही अब 50th पोजीशन पर आ रहा है, ऐसा अनुपम खेर ने ट्वीट करके अपनी बात यूट्यूब के सामने रख कर मदद मांगी है|

आपको जानकारी दे दे कि न्यूज़ के लिखे जाने तक ट्रेलर को 3 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं| ये फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज़ होगी| इसमें अक्षय खन्ना , विपिन शर्मा , दिव्या सेठी आदि कलाकार मुख्य भूमिका में हैं|

Advertisement