वर्तमान समय में प्रतिस्पर्धा निरंतर बढ़ती जा रही है, और इस प्रतिस्पर्धा युग में प्रत्येक विद्यार्थी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन मार्क्स प्राप्त करना चाहते है, क्योंकि दसवीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना करियर की दृष्टी से अत्यंत महत्वपूर्ण है | सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी कर दी है |
Advertisement
सीबीएसई हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी 2019 से आरम्भ हो जायेगी और यह परीक्षा 29 मार्च 2019 तक चलेगी | 10वीं क्लास के लेटेस्ट मार्किंग स्कीम के अनुसार, स्टूडेंट्स का आंकलन मेन बोर्ड एग्जाम में 80 मार्क्स पर होगा जबकि 20 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के लिए रहेंगे |
जानिये 10वीं बोर्ड परीक्षा में जबरदस्त मार्क्स लाने के ये ख़ास टिप्स
- परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु आपको प्लान बना कर पढ़ना चाहिए, इसके साथ- साथ यह भी निर्धारित करे कि, किस विषय के टॉपिक को पहले पढ़ना है |
- सभी पेपर्स की अच्छी तैयारी एग्जाम स्ट्रेस को कम करता है, इसलिए यदि आपकी तैयारी ठीक ढंग से नहीं हो रही हो, तो फिर से रुटीन बनाएं, ताकि सभी विषयों को ठीक से कवर किया जा सके ।
- अपनी सोंच सकारात्मक रखें, क्योंकि सकारात्मक सोंच का सबसे बड़ा लाभ यह होता है, कि आपको अपने ही अंदर बहुत सारी खूबियाँ दिखने लगती है, जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनती है, और आपको तैयारी पर फोकस कर देती है |
- टाइम मैनेजमेंट परीक्षा की सबसे अच्छी तैयारी करने का तरीका है, आप पुराने प्रश्न पत्र की प्रेक्टिस करें, लेकिन प्रेक्टिस करते समय यह याद रखे कि प्रश्न पत्रों को एक निर्धारित समय में ही हल करना है |
- अधिक पढ़ने से यह आवश्यक नहीं है, कि आपको अधिक अंक ही प्राप्त होंगे । आप परीक्षा में बेहतर सफलता तभी प्राप्त कर सकते है, जब आप जागरूकता के साथ अध्ययन करेंगे, इसके लिए पिछले वर्षों के प्रश्न—पत्रों की सहायता ले सकते है ।
- यदि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप किसी भी विषय को रटने के बजाय उसे समझने की कोशिश करे।
- परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करनें हेतु आपको पढ़ाई एक निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार करना चाहिए । प्रत्येक विषय को समय के अनुसार डिवाइड करके उसकी पढ़ाई करे।
- परीक्षा देते समय आंसर शीट में आपकी हैंड राइटिंग का अत्यधिक महत्व होता है, इसलिए अच्छे अंक प्राप्त करनें हेतु आपको साफ-सुथरी राइटिंग में ही प्रश्नों के उत्तर लिखें ।
पेपर मिलने के बाद इन बातों का रखें ध्यान
- प्रश्न पत्र प्राप्त होनें के बाद सबसे पहले फ्रंट पेज पर लिखे निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें और उसके बाद सवालों को भी अच्छी तरह से पढ़ लें।
- जिन प्रश्नों के उत्तर आपको अच्छी तरह से आते है, उन्हें समय के अनुसार पहले अटेम्प्ट में करना आरंभ करे ।
- प्रश्नों के उत्तर देते समय नंबरिंग का विशेष ध्यान रखे तथा दो जवाबों के मध्य उचित स्पेस अवश्य दे |
- सम्पूर्ण प्रश्न पत्र हल करनें के पश्चात इसे रिवाइज करना न भूलें ताकि कोई भी सवाल छूट न जाए ।
Advertisement